Congress leader Rahul Gandhi on Saturday offered prayers at a temple of Lord Ayyappa and a Muslim shrine dedicated to Vavarswami at Erumeli, an important centre connected to Sabarimala pilgrimage, as he slammed the BJP-RSS and LDF while campaigning in Pathanamthitta, Kottayam and Idukki districts.
राहुल गांधी इन दिनों में केरल विधानसभा चुनाव के लिए सघन प्रचार अभियान चला रहे हैं. इस दौरान वो अपनी न्याय योजना के जरिए जहां गरीबों को लुभाने की कोशिश कर हे हैं, वहीं केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला भी बोल रहे हैं. इसी कड़ी में केरल के पत्तनंतिट्टा में एक रोड शो के दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
#KeralaAssemblyElection #RahulGandhi #OneindiaHindi