Jonny Bairstow has hit back at Sunil Gavaskar for saying he is “uninterested” in Test cricket and said that the former India great can give him a call if he wants to know about his interests in the longest format. Speaking after smashing a 112-ball 124 in England’s win in the 2nd ODI on Friday, Bairstow said: “Yeah, he’s more than welcome to give me a ring and ask me about my will to do well in Test cricket and my enjoyment in Test cricket.” Bairstow was reacting to comments Gavaskar had made after the England batsman had been dismissed off Ravichandran Ashwin in the second innings of the final Test in Ahmedabad.
जॉनी बेयरस्टो, इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज. भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर फोर्मेट में तो काल बन जाता है ये खिलाड़ी. बहुत मारता है और तगड़ा मारता है. जॉनी बेयरस्टो का टेस्ट करियर बढ़िया नहीं रहा है. औसत प्रदर्शन किया है. कई बार उनकी तकनीक को लेकर भी लोगों ने खूब आलोचना की है. हाल ही में जब जॉनी बेयरस्टो ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेला था. तो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे. उस वक्त सुनील गावस्कर ने जॉनी बेयरस्टो को लेकर खूब आलोचना की थी. अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बेयरस्टो दोनों पारियों में खाता तक नहीं खोल पाए थे. गावस्कर ने कहा था कि यह बल्लेबाज क्रीज पर रूकने के लिए ‘ इच्छुक नहीं’ दिख रहा है. हाल ही में पिछले दो वनडे मैचों से जॉनी बेयरस्टो भारतीय गेंदबाजों की खूब कुटाई कर रहे हैं.
#SunilGavaskar #INDvsENG #JonnyBairstow