उपार्जन केन्द्रो पर किसानो को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए-कलेक्टर

Bulletin 2021-03-26

Views 11

शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन ने शुक्रवार को उपार्जन केन्द्रो की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि उपार्जन केन्द्रो पर किसानो को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए, इसके लिए उपार्जन केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराएं। उन्होने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं, चना, मसूर, सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर्गत उपार्जन 27 मार्च 2021, शनिवार से उपार्जन कार्य प्रारंभ होगा। कलेक्टर श्री जैन ने खाद्य, कृषि, सहकारिता आदि विभागों के अधिकारियों को तद्अनुसार व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त उपार्जन केंद्रों पर बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित करने, तोल कांटे, मास्चर मीटर, छलना, तिरपाल आदि की पूर्ण व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील उपार्जन केन्द्रों की पहचान कर उन केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं पुलिस व्यवस्था करने के लिए कहा। उन्होंने परिवहन अधिकारी को अनाज का परिवहन गोदामो पर समय सीमा में करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कंट्रोल रूम, नोडल व निरीक्षण दल का गठन करने के भी निर्देश दिए। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS