भारत में एक बार फिर से महामारी वाले वायरस ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स इसकी चपेट में आ चुके हैं. महामारी के चलते पिछले साल देश में इन्हीं दिनों लॉकडाउन लगाया गया था. जिसके बाद जुलाई के महीने से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई और दफ्तर, कंपनियां खुलने लगे थे. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री भी खुली और कोविड नियमों का पालन करते हुए शूटिंग भी शुरू हुई हो गई. लेकिन बीते कुछ दिनों में कई सेलेब्स इस वायरस का शिकार हुए हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन से सेलेब्स पर वायरस ने किया वार.