Holika Dahan 2021: इस साल राशि के अनुसार करें होलिका दहन, मिलेगा दोगुना फायदा | Boldsky

Boldsky 2021-03-26

Views 34

According to the auspicious auspicious time of Holika Dahan, the auspicious time of Holika Dahan will be from 18:37 pm to 28:20 pm, which means 02 hours 20 minutes, then Holika Dahan is auspicious. It is very auspicious to do Holika Dahan in this Muhurta. Bhadra will not be there during Holika Dahan this year. Know Holika Dahan Vidhi According To Zodiac Signs.

होलिका दहन की रात बेहद खास मानी जाती है. कहा जाता है कि होलिका दहन के समय की जाने वाली पूजा से घर में धन धान्य के भंडार तो भरते ही हैं वहीं जीवन से समस्त कष्ट भी दूर हो जाते हैं. इस साल होलिका दहन 28 मार्च 2021 को किया जाएगा. होलिका दहन के समय बेहद ही सावधानी के साथ पूजा करनी चाहिए. वैसे भी इस साल होलिका दहन पर कई विशेष योग बन रहे हैं. दरअसल इस बार होली पर अभिजीत मुहूर्त, ब्रह्म मुहूर्त, सर्वार्थ सिद्धि योग व अमृत योग बन रहे हैं. ये योग लगभग सभी राशियों के लिए काफी फलदायी बताए जा रहे हैं. शुभ योग में अगर होलिका दहन किया जाता है तो जीवन में खुशहाली बनी रहती है. पंचांग के अनुसार होलिका दहन का मुहूर्त 28 मार्च को शाम 18 बजकर 37 मिनट से रात्रि 20 बजकर 56 मिनट तक रहेगा यानि 02 घंटे 20 मिनट तब होलिका दहन का मुहूर्त बना हुआ है. इसी मुहूर्त में होलिका दहन करना अत्यंत शुभ है. इस वर्ष होलिका दहन के समय भद्रा नहीं रहेगी. इस साल राशि के अनुसार करें होलिका दहन मिलेगा दोगुना फल ।

#HolikaDahan2021 #HolikaDahanZodiacSigns

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS