The festival of Holi will be celebrated on 29 March according to the almanac. But Holika Dahan will be done on March 28. This time, many special yoga are also being organized for the festival of Holi. Holi has been called the festival of colors. Holi burns of evil on Holi. This festival, which inspires the adoption of good and positive thoughts in the mind, is celebrated with great enthusiasm all over India.
होली का पर्व पंचांग के अनुसार 29 मार्च को मनाया जाएगा. लेकिन होलिका दहन 28 मार्च को किया जाएगा. इस बार होली के पर्व कई विशेष योग भी बन रहे हैं. होली को रंगों का पर्व कहा गया है. होली पर बुराईयों की होली जलाते हैं. मन में अच्छे और सकारात्मक विचारों को अपनाने की प्रेरणा देना वाला यह पर्व पूरे भारत में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
#Holi2021 #Holikadahan2021 #Pujansamagri