Shreyas Iyer on Thursday took to social media to thank fans and well-wishers for their messages of support after he picked up a shoulder injury that has ruled him out of the remainder of the ODI series against England. the BCCI confirmed that Shreyas Iyer will take no further part in the ODI series and will also leave the bio-bubble in Pune.
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वन-डे सीरीज़ का पहला मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को कोई मौका नहीं दिया और आखिर में 66 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाई. लेकिन इस मैच में भारतीय टीम के लिए कई मौके ऐसे आए जब टीम के लिए सब कुछ अच्छा नहीं रहा.
#IndvsEng #TeamIndia #ShreyasIyer