शाहजहांपुर। पीलीभीत जिले के थाना बीसलपुर क्षेत्र के गाँव विलासपुर में हुई दो सगी बहनों की मौत पर आज विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा एवं भाजपा नेता अवनीश शर्मा ने अपनीं सात सदस्यों की टीम के साथ अपर पुलिस महानिदेशक बरेली से शाहजहांपुर के विकास भवन में मुलाकात की और उन्होंने रोष व्याप्त करते हुए कहा है |कि पुलिस द्वारा हो रही जांच निराधार है, जो संदेह के घेरे में है। उन्होंने आरोप लगाया है। कि स्थानीय पुलिस पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाकर फर्जी बयांन दर्ज कर उन्हें फर्जी फंसाकर जेल भेजने की धमकी दे रही है। अगर बीसलपुर पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष को बेगुनाह जेल भेजा गया तो हिंदू संगठन एवं विश्वकर्मा समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा।