बिजली की व्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने किया रोड जाम

Patrika 2021-03-25

Views 8

बिजली की व्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने किया रोड जाम
#Bijli ki wajah se #Pareshan logo ne #Kiya roadjaam
हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के उरदना गाँव में जर्जर विद्युत व्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने मौदहा-बाँदा मार्ग में कटीले पेड़ों की डालियों को रखकर जाम लगा दिया जिससे मार्ग पर होने वाला आवागमन बाधित हो गया , ग्रामीणों द्वारा रास्ते पर जाम लगाए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर जाम खुलवाया तब जाके कही यातायात सामान्य हो सका, स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव की विद्युत व्यवस्था बहुत ही जीर्ण शीर्ण व जर्जर है जिसके कारण तार टूटने से आयेदिन हादसे होते रहते हैं तार टूटने से ही एक महिला एक महिला का घर बार जल गया जिसमें उसको काफी क्षति पहुंची है जानकारी देने के बाद भी विभाग द्वारा मामले का संज्ञान नही लिया गया है इसके अलावा भी कई बार तार टूटने से कई बड़ी घटनाएं होते होते टली है बार बार शिकायत करने के बावजूद भी विभाग द्वारा मामले को गंभीरता से नही लिया जा रहा है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS