North Korea launched two ballistic missiles into the sea near Japan, the Japanese Prime Minister said on Thursday. "To protect the life and property of the people, we are directing all our efforts to collect and analyse information and are vigilantly monitoring, the Japanese government said in a statement.
उत्तर कोरिया ने जापान के पास समुन्द्र में दो बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च किया है, जिसकी पुष्टि जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने की है. जापान सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा है कि दोनों बैलिस्टिक मिसाइल जापान के इकोनॉमिक जोन के पास गिरे हैं और सरकार नुकसान का आंकलन कर रही है. जापान सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि वो जान-माल की सुरक्षा को लेकर तमाम कोशिशें कर रही है. देखिए वीडियो
#NorthKorea #BallisticMissiles #Japan