29 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
#Police cheking me #29kilogram ganja #Baramad
खबर चंदौली से है आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए चंदौली पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर है और लगातार चेकिंग अभियान भी चला रही है इस क्रम में धानापुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ओदरा-गारोपुर गांव से एक युवक की दुकान के पास स्थित करकट नुमा मकान से 29 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया है । बरामद गांजा के कीमत पुलिस के अनुसार एक लाख से अधिक बताई गई । इस दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया । वही पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है।