आबकारी विभाग की टीम ने शराब की दुकान पर मारा छपा, सामने आया यह सच
#Aabkari vibhag ki team ka chhapa #Samne aaya yah sach
प्रदेश में मिलावटी शराब से होने वाली मौत को देखते हुए बाँदा आबकारी विभाग ने शराब की एक दुकान में छापेमारी की जिसमे भारी मात्रा में नकली शराब बरामद हुई । साथ ही शराब की बोतल के ढक्कन भी बरामद हुए हैं जो मिलावटी शराब की सील के काम आते है अथवा दो पेटी बनी हुई नकली शराब भी बरामद हुई है । विभाग की टीम ने सारा माल जब्त कर किया है, साथ एक आदमी की गिरफ्तारी भी की है ।