There was an uproar in the Rajya Sabha on the NCT Bill, which gave more power to the Lieutenant Governor of Delhi. AAP's Rajya Sabha member Sanjay Singh said in the Rajya Sabha that the Bharatiya Janata Party is losing in Delhi for 23 consecutive years. BJP now wants to remove a government which has continuously worked for the people of Delhi and is also winning by majority. Sanjay Singh said that all political parties should oppose this bill, because it can happen to anyone tomorrow.
दिल्ली के उपराज्यपाल को अधिक ताकत देने वाले NCT Bill पर राज्यसभा में बुधवार को भी हंगामा हुआ. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने राज्यसभा में कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी लगातार 23 साल से हार रही है. बीजेपी अब एक ऐसी सरकार को हटाना चाहते हैं जिसने लगातार दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है और बहुमत से जीत भी रही है। संजय सिंह ने कहा कि सभी राजनीतिक दल इस विधेयक का विरोध करें, क्योंकि यह कल किसी के लिए भी हो सकता है।
#NCTBillDelhi #SanjaySingh #oneindiahindi