Farmer leader Rakesh Tikait said on Tuesday that food growers will sell their produce at the Parliament complex as part of the protest against the Centre’s farm laws, assuring they will not be divided. They tried to split us on the lines of caste and religion. But we will not be divided. You will have to march towards Delhi with your tractors. Watch video,
कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच अब तक विवाद नहीं सुलझ पाया है. पिछले चार महीनों से बड़ी संख्या में किसान सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर जमे हैं. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत लगातार देशभर में जनसमर्थन जुटाने के लिए महापंचायतों में शामिल हो रहे हैं. टिकैत ने कहा कि पीएम ने हमसे कहा है कि किसान फसलें कहीं भी बेच सकते हैं, हम इन्हें संसद में बेचकर दिखाएंगे. देखें वीडियो
#RakeshTikait #KisanMahapanchayat #FarmersProtest