RJD Vidhansabha March_ पुलिस से भिड़ी RJD, पथराव व लाठीचार्ज के बीच दर्जनों घायल,हिरासत में Tejashwi

Jansatta 2021-03-24

Views 693

Bihar Vidhansabha March: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के घेराव के लिए पटना के गांधी मैदान (Patna Gandhi Maidan) के पास स्थित जेपी गोलंबर से निकले राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के मार्च के दौरान पटना में जमकर उपद्रव (Rampage) हुआ है। कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन की मनाही के बावजूद आरजेडी नेता और कार्यकर्ता काफी संख्‍या में जेपी गोलंबर के पास इकट्ठा होकर विधानसभा के लिए रवाना हो गए। उन्‍होंने जेपी गोलंबर के पास लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। इसके बाद डाकबंगला चौराहे पर उनकी पुलिस-प्रशासन से जबर्दस्‍त झड़प हुई, जिसमें दोनों ओर से कम से कम दो दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। आरजेडी कार्यकर्ताओं ने मीडिया पर भी हमला किया। जब वाटर कैनन से बात नहीं बनी तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस ने मार्च का नेतृत्‍व कर रहे तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप यादव को हिरासत में ले लिया।
#RJDVidhansabhaMarch #PatnaGandhiMaidan #PatnaRampage #TejashwiYadav

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS