शाजापुर। समीपस्थ ग्राम भदौनी में बिजली का कार्य कर रहे एक लाईन मेन की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद लाईन मेन के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम भदौनी में एमपीईबी में कार्यरत लाईनमेन रामेश्वर पिता गिरदावरसिंह दयाल निवासी यूपी हाल मुकाम आदर्श कालोनी ग्राम भदौनी में खंबे पर चढक़र बिजली प्रदाय में आ रही खराबी को देख रहा था। इस दौरान विद्युत प्रदाय बंद था। जब रामेश्वर दयाल कट आफ का काम कर रहा था तभी अचानक लाईट आ गई जिससे रामेश्वर उसकी चपेट में आ गया और वहीं चिपक गया। जिसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारी उसका शव लेकर जिला अस्पताल लाए। जहां बुधवार को उसका पीएम किया जाएगा।