लंबे, घने और मुलायम बाल हर लड़की की चाहत होती है। लेकिन कई बार जाने-अनजाने बालों की देखभाल में कुछ गलतियां की जाती हैं। जिसकी वजह से बाल बढ़ते भी नहीं हैं। साथ ही झड़ने, टूटने और कमजोर होने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप ये जानें कि कौन सी गलती आप बालों के साथ कर रही हैं।
Long, thick and soft hair is what every girl wants. But sometimes some mistakes are made in unintentional hair care. Because of which the hair does not grow. At the same time, there is loss, breakdown and weakening. In such a situation, it is important that you know which mistake you are making with your hair.
#Hairgrowth #Haircare