नंद गाँव से आये हुरियारों का बरसाना वासियों ने कुछ इस तरह किया स्वागत

Patrika 2021-03-23

Views 8

नंद गाँव से आये हुरियारों का बरसाना वासियों ने कुछ इस तरह किया स्वागत
#Varsana vasiyo ne #is trah kiya swagat
मथुरा ब्रज में चल रहे होली उत्सव में मंगलवार को राधा रानी के धाम बरसाना में विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली खेली जाएगी। इस लट्ठमार होली में शामिल होने के लिए कृष्ण सखा रूपी नंदगांव के हुरियारे राधा रानी के गाँव बरसाना पहुँचे। जहां उनका बरसाना वासियों ने पीली पोखर पर मिठाई खिलाकर और ठंडाई पिलाकर स्वागत किया। स्वागत के पश्चात हुरियारे होली के परंपरागत गीत गाने लगे और बांधने लगे पगड़ी। यह लोग पगड़ी इस लिए बाँधते हैं जिससे जब बरसाने की हुरियारिन इन पर लाठियों से बार करें तो यह लोग अपने साथ लायी ढाल और सर पर बंधी पगड़ी से बचाव कर सकें।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS