टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे में टीम इंडिया के लिए क्रुणाल पांड्या और पसिद्ध कृष्णा का डेब्यू हुआ है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट सीरीज में हराया था और फिर टी-20 में ढेर किया था. अब वनडे सीरीज की बारी है और टीम इंडिया अपने विजय रथ को जारी रखना चाहेगी. टीम इंडिया ने इस बार कई खिलाड़ी को मौका दिया है जिसमें क्रुणाल पांड्या, प्रसिद्ध कृष्णा के साथ साथ टी-20 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव भी शामिल है. इन दोनों खिलाड़ियों पर खासी निगाहें होंगी कि इनका प्रदर्शन कैसा होता है. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मुकाबले में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया