शाजापुर। द्वारकापुरी कॉलोनी श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन पंडित संदीप जी व्यास प तोली द्वारा ध्रुव जी महाराज का प्रसंग एवं जड़ भरत का प्रसंग सुनाया गया एवं अजामिल का चरित्र सुनाते हुए पंडित संदीप जी व्यास नेअपने मधुर भजनों द्वारा सभी भक्तजनों को भावविभोर कर दिया कथा का आयोजन द्वारिका पुरी कॉलोनी महिला भक्त मंडल द्वारा किया जा रहा है जय श्री कृष्ण