भारत और इंग्लैंड की वनडे सीरीज का काउंटडाउन शुरू हो गया है और इसके लिए टीमें पुणे पहुंच गई है. इंग्लैंड को भारत ने सबसे पहले टेस्ट सीरीज में हराया. 3-1 से टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. अब टी-20 सीरीज की बारी है जिसमें पहले से टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. टीम इंडिया मजबूत फॉर्म हैं और विराट कोहली एंड कंपनी अपनी इस लय को बरकरार रखना चाहेगी. अच्छी बात ये है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों फॉर्म में आ गए हैं.