Assam में बोले अमित शाह-कांग्रेस बदरुद्दीन अजमल जैसों को गोद में बैठाती है,इनके आने से घुसपैठ बढ़ेगी

Jansatta 2021-03-22

Views 2

Amit Shah attacked on Congress and Ajmal: चुनावी राज्य असम पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आने का मतलब अशांति आना। 10 साल तक कांग्रेस का शासन था। गोलियां चल रही थीं, लोग मर रहे थे, दिनों दिन तक कर्फ्यू था। आतंकवादी, आतंकवाद का नंगा नाच, नाच रहे थे। आतंकवाद ने सारी हदें लांघ दी थीं। पांच साल पहले बीजेपी सरकार आई उसके बाद से असम में शांति है। अमित शाह ने कहा कि एक तरफ राहुल और बदरुद्दीन अजमल की कांग्रेस है। दूसरी तरफ मोदी की बीजेपी है। कांग्रेस की नीति है झगड़ा कराओ, तोड़ो और राज करो। इन्होंने असमियों-बंगालियों के बीच झगड़ा कराया, अपर असम–लोवर असम के बीच झगड़ा कराया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS