टीम इंडिया अब टी-20 सीरीज के बाद मेहमान टीम यानी इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. जिसकी पहला मुकाबला 23 मार्च मंगलवार को पुणे में खेला जाना है. हालांकि इससे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. पांच मैच की टी-20 सीरीज को भले ही टीम इंडिया ने जीत लिया हो लेकिन आखिरी मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर भारी जुर्माना लग गया है. आईसीसी ने भारतीय टीम पर स्लो ओवर रेट के कारण पूरी टीम पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया है.