गैस रिफिलिंग से मारुति वैन में आग, बग्गी व स्कूटी हुए खाक

Patrika 2021-03-22

Views 1

फर्रुखाबाद गैस रिफिलिंग करते समय मारुति वैन में लगी आग,बग्गी व स्कूटी सहित जलकर राख जिला पूर्ति अधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत के चलते कायमगंज में गैस की अवैध रिफिलिंग का कारोबार धड़ल्ले से बेरोकटोक चल रहा है। जिससे आज फिर एक बड़ा हादसा टल गया ।गैस रिफिलिंग करते समय मारुति वैन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे पास में खड़ी बग्गी एवं स्कूटी जलकर राख हो गई। कायमगंज पटवन गली स्थित कब्रिस्तान फरीदी नर्सिंग होम के पास कायमगंज के मोहल्ला सधवाड़ा निवासी राम उर्फ पंडित पुत्र स्वर्गीय होरी लाल मिश्रा की गैस रिफलिंग की दुकान है। आज सायं काल क्षेत्र के ही गांव कलाखेल निवासी तालिब पुत्र रफीक अपनी मारुति वैन में गैस रिफिलिंग कराने के लिए आया था। गैस रिफलिंग के लिए मारुति वैन उसने कब्रिस्तान में खड़ी की थी। राम उर्फ पंडित मारुति वैन में रिफिलिंग कर रहा था। तभी अचानक किसी प्रकार उसमें आग लग गई। देखते ही देखते मारुति वैन धू-धू कर जलने लगी ।आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे घटनास्थल के पास खड़ी वासिद पुत्र नसीम की स्कूटी तथा सफीक पुत्र अब्दुल हमीद की शादी समारोह वाली बुग्गी जलकर राख हो गई। हालांकि मौके पर देखने वालों की सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई। लेकिन आग बुझाने का किसी ने प्रयास नहीं किया। सब तमाशबीन बने रहे। जिससे आग स्वतः ही बुझ गई ।सूचना पर चौकी इंचार्ज दिनेश भारती फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे ।तथा जांच पड़ताल की। आप लोगों को बता दें कि जलापूर्ति अधिकारी व प्रशासन की मिलीभगत के चलते कायमगंज में गैस की अवैध रिफिलिंग का कारोबार अपने चरम पर है ।अभी कुछ माह पूर्व ही विद्या मंदिर महाविद्यालय के पास एक गैस की अवैध रिफिलिंग वाली दुकान में आग लगी थी।जिसमें 2 लोग बुरी तरह से झुलस गए थे। तथा दुकान का सामान भी जलकर राख हो गया था ।यदि जिला पूर्ति अधिकारी उसी समय कार्यवाही अमल में लाते। तो शायद गैस के अवैध रिफिलिंग के कारोबार पर लगाम लगाई जा सकती थी। अब देखना फिर यही दिलचस्प होगा कि प्रशासन गैस के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने में कामयाब होता है ।या हर बार की तरह पल्ला झाड़ कर किसी बड़े हादसे के इंतजार में रहेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS