Nowadays there is a buzz on social media about 'torn jeans'. From ordinary people to Bollywood celebs, they are giving their feedback by posting something on it. In this episode, Tahira Kashyap has criticized Uttarakhand Chief Minister Tirath Singh Rawat's statement of 'torn jeans'. In response to this, she has shared a video in Bald and Bikini Look.
आजकल सोशल मीडिया पर 'फटी जीन्स' को लेकर बज बना हुआ है. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इसपर कुछ न कुछ पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी कड़ी में ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के 'फटी जीन्स' वाले बयान पर तंज कसा है. उन्होंने इसके जवाब में बाल्ड और बिकिनी लुक में एक वीडियो शेयर किया है.
#Tahirakashyap #Rippedjeans #Viral