शाजापुर। सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए यातायात विभाग को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं पुलिस की सख्ती से ही दुर्घटनाएं रूकेगी। यातायात नियमों की जानकारी के लिए महाविद्यालयों में शिविर लगाएं। नगर के चौराहों पर यातायात सुगम बनाने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं करें। नगरपालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित को निर्देश दिये गये कि चौराहों को यातायात सुगम बनाने के लिए सिग्नल लगवाएं। स्थानीय प्याज, लहसुन एवं आलु मंडी को कृषि उपज मंडी में स्थानांतरित करें। शहर में पार्किंग के लिए व्यवस्था बनाए। ट्रेक्टर ट्रालियों के पीछे रेडियम के रिफ्लेक्टर लगाये। एनएच पर बने हॉटस्पॉट को खत्म करने के लिए एनएच के अधिकारी एवं निर्माण कंपनी कार्यवाही करें। बायपास बनने के बाद एनएच द्वारा मक्सी एवं शाजापुर नगर की सड़कों को एनएच ठीक करके दें। सांसद श्री सोलंकी ने कहा कि लोगों की जीवन की चिंता करें। अनियंत्रित रफ्तार वाले वाहनों एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करें।