Ind vs Eng 5th T20I: Suryakumar Yadav hits back to back huge sixes of Adil Rashid | वनइंडिया हिंदी

Views 62

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ कप्तान विराट कोहली पारी की शुरुआत करने आए। दोनों ने मिलकर भारत के लिए दमदार शुरुआत की और पावरप्ले में 60 रन बना डाले। इसके बाद रोहित ने 32 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। 34 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 64 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर वह बोल्ड हो गए।भारत ने 9.4 ओवर में यानी महज 58 गेंद पर अपने 100 रन पूरे किए। 50 रन भारत ने 32 गेंद पर पूरा किया था। सूर्यकुमार यादव 17 गेंद पर 32 रन की शानदार पारी खेलकर बाउंड्री पर क्रिस जॉर्डन और जेसन रॉय की जोड़ी ने शानदार कैच की वजह से वापस लौटे। सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान लगातार दो गेंदों पर दो छक्के ठोके।

In the last T20 match against England, captain Virat Kohli along with Rohit Sharma came to start the innings. The two started a strong start for India and scored 60 runs in the Powerplay. After this, Rohit completed his half-century with the help of 3 fours and 4 sixes in 32 balls. Suryakumar Yadav played a brilliant innings of 32 off 17 balls as the pair of Chris Jordan and Jason Roy returned to the boundary due to a brilliant catch. Suryakumar Yadav hit two sixes off two consecutive balls during his innings.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS