सूबे के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा शनिवार को आगरा पहुंचे। यहां जिला योजना की बैठक के बाद सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के चार साल के कार्य गिनाए। उन्होंने दावा किया कि चार साल में बेरोजगारी कम हुई है। हर व्यक्ति की आय दोगुना हुई है। बेरोजगारी दर 4.1 रह गई है, जोकि 2017 में 17.4 थी। अन्य राज्यों की तुलना में यूपी में महंगाई भी कम है।