Fencer Bhavani Devi, who scripted history by becoming the first fencer from India to qualify for the Tokyo Olympics, said she started dreaming of the Olympics after 2012 London Games."When I started the sport, it was just for fun. I enjoyed playing the sport. So, that actually pushed me to work hard and get medals so that is how my journey started from state level to international level," Devi told ANI.
भवानी देवी ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जो अब तक कोई भी भारतीय शख्स नहीं कर पाया है। भवानी देवी ने इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है और वे इन खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बन गई हैं। उनसे पहले कोई भी भारतीय तलवारबाजी में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया है।भवानी देवी ने समायोजित आधिकारिक रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया।
#Olympics2021 #BhavaniDevi #FencerBhavaniDevi