India Legends and Sri Lanka Legends have had almost similar campaigns in the tournament thus far. Both managed to win five out of their six matches in the league stages. Moreover, the difference between their net run rate was a mere +0.002. In the semi-final, TM Dilshan’s Lankans beat South Africa by eight wickets on Friday, March 19 at the Shaheed Veer Narayan Singh Stadium in Raipur. India, led by Sachin Tendulkar, on the other hand, beat West Indies Legends in the semis after posting a mammoth 218 on the board. After some jaw-dropping games, it’s time for the most-awaited final. The game will be played on Sunday.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीम का एलान हो चुका है। 21 मार्च को खिताबी मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स की टक्कर होगी। 19 मार्च की देर रात दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को पीटकर श्रीलंका ने फाइनल में जगह बनाई। इसी तरह सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लीजेंड्स, वेस्टइंडीज को हराते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। अब इण्डिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने हमारे सहयोगी अविनाश शर्मा से बात करते हुए कहा कि जीत की उन्हें उम्मीद है. और फाइनल मैच खेलने को लेकर उत्साहित हैं.
#IndiaLegends #SachinTendulkar #RoadSafetyWorldSeries