Indian Army Recruitment: भर्ती में आए युवाओं ने National Highway पर लगाया जाम | Himachal News

Amar Ujala 2021-03-20

Views 2.8K

himachal pradesh के una शहर में indira ground के समीप army bharti में आए युवकों ने Dharamshala-Delhi nh पर chakka jam कर दिया। Youth का आरोप है कि सैकड़ों युवाओं के बैच से एक भी युवा को भर्ती में पास नहीं किया गया है। रोष स्वरूप युवा इंदिरा मैदान के पास इकट्ठा हुए और highway को jam कर दिया। करीब एक घंटे तक युवाओं का ruckus चलता रहा। इस दौरान एक police जवान ने youths को रोकने को प्रयास किया। police ने कई बार युवाओं को हटाने का प्रयास भी किया, लेकिन दोबारा युवा road पर डट गए। इस दौरान पुलिस और युवाओं में धक्का-मुक्की का माहौल रहा। highway करीब 15 मिनट तक जाम रहा। कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को बहाल करवाया गया। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS