किसानों के साथ हमदर्दी, तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नही - मनिदर सिंह बिट्टा
#kisano ke sathhamdard #tirange ke sath #Pman bardast nahi
मथुरा आतंकवादी विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदर सिंह बिट्टा शनिवार को वृंदावन पहुंचे। जहां उन्होंने कुंभ वैष्णव बैठक में पहुंचकर यमुना जी का विधिवत पूजन किया। उसके बाद मीडिया से रूबरू हुए बिट्टा ने किसान आंदोलन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम भी किसान आंदोलन के साथ हैं, लेकिन इस देश में किसानों से भी पहले राष्ट्र का तिरंगा है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को लाल किले पर हुए तिरंगे झंडे के अपमान पर इन किसान नेताओं को माफी मांगनी होगी, लाल किले पर नाक रगड़ कर कहना होगा कि हां उनसे गलती हुई। साथ ही कहा कि जो किसान इंडिया गेट पर फसल उगाने को बात कह रहे हैं वो ध्यान में रखे कि इंडिया गेट शहीदों की यादगार निशानी है।