Congress leader Rahul Gandhi said at Assam's Dibrugarh that the party would guarantee ₹365 daily wage to tea workers, and promised non-implementation of the Citizenship Amendment Act (CAA), five lakh jobs, 200 units of free electricity and ₹2,000 for housewives if the party comes to power.
विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी असम में दो दिन के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने जोरहाट में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. साथ ही असम के लोगों के लिए कांग्रेस की तरफ से पांच गारंटी वाले काम भी बताए. राहुल ने सूबे में महिलाओं को प्रति माह दो हजार रुपये और राज्य में पांच लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही.देखें वीडियो
#RahulGandhi #Jorhat #Assam