मथुरा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को 19 मार्च को अजीब स्थिति से गुजरना पड़ा। दरअसल, अखिलेश यादव बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान मंदिर में मौजूद कुछ श्रद्धालु उन्हें देखकर हूटिंग करने लगे और मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। नारों को सुनकर अखिलेश यादव श्रद्धालुओं की तरफ आये और मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर। फिर हाथ हिलाया और वहां से चले गए।