West Bengal Elections के लिए BJP ने गुरुवार को 148 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। पार्टी ने जहां दूसरे दलों से आए लगभग 20 नेताओं को टिकट देने में तरजीह दी, इसी लिस्ट में दो ऐसे नाम भी निकल जाए, जिन्होंने बीजेपी के टिकट पर लड़ने से साफ मना कर दिया. ये नाम हैं टीएमसी विधायक माला (TMC MLA Mala) के पति तरुण साहा (Tarun Saha) और कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दिवंगत सोमेन मित्रा की धर्मपत्नी शिखा.
#BengalElection #MamataBanerjee #SuvendhuAdhikari