शाजापुर। जिले के अवंतिपुर बड़ोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ी डोडिया में दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई। हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं, मामले में पुलिस ने टक्कर मारने वाले मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम खड़ी डोडिया में दो मोटरसाइकिल टकरा गई थी हादसे में पर्वत सिंह उम्र 70 साल और किशोर उम्र 45 साल निवासी ग्राम देवला बिहार हुए हैं। मामले में मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।