Parthiv Patel feels Chennai is one of the main contender for IPL Trophy | वनइंडिया हिंदी

Views 45

Former India wicketkeeper-batsman Parthiv Patel is of the opinion MS Dhoni would be determined to set the ball rolling for Chennai Super Kings' in the Indian Premier League (IPL) 2021 after failing to qualify for the playoffs in the 13th season of the cash-rich T20 league. Notably, CSK have started training for the upcoming IPL 2021 season, starting April 9. Captain Dhoni along with the rest of the squad have been grinding at the MA Chidambaram Stadium in Chennai.

जो चैंपियन टीमें होती है. लोग उनकी कामयाबी के बारे में बात करते हैं. उनकी सफलता के पीछे का राज ढूंढते हैं. आईपीएल में दो सबसे कामयाब टीमें है. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स. चेन्नई ने तीन बार और मुंबई ने पांच बार खिताब जीता है. मुंबई और चेन्नई, दोनों ही टीमें काफी मजबूत है. पर खेलने का मिजाज और ड्रेसिंग रूम का माहौल दोनों ही टीमों का अलग है. एक तरफ जहाँ रोहित शर्मा विपक्षी टीम की कमजोरी, प्लान और मजबूती को लेकर सारी बातों पर ध्यान देते हैं. वहीँ, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ज्यादा मीटिंग पर भरोसा नहीं करती. जो फैसला लेना होता है, वो धोनी लेते हैं और बाकी मैदान पर ही खिलाड़ियों को समझा देते हैं. इस बार नीलामी में चेन्नई ने कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया है. पिछ्ला सीजन टीम का काफी खराब रहा था. पर इस बार उम्मीदें है. इसलिए कैम्प भी चेन्नई ने सबसे पहले शुरू कर दिया है.

#Chennai #MSDhoni #SureshRaina

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS