आयुष्मान अभियान के तहत बनवाएं आयुष्मान कार्ड

Bulletin 2021-03-18

Views 23

शाजापुर। कलेक्टर दिनेश ने जिले के सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे आयुष्मान कार्ड बनवाए तथा योजना का लाभ उठाए। जिले में आयुष्‍मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत "आपके द्वार आयुष्मान अभियान" के तहत 31 मार्च तक नि:शुल्‍क आयुष्‍मान कार्ड बनाये जायेंगे। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक का बीमार होने पर मुफ्त उपचार की सुविधा मिलती है। योजना का उद्देश्‍य गरीब एवं असहाय परिवारों को गुणवत्‍तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्‍ध कराना है। सभी संबल कार्डधारी, खाद्यान पर्चीधारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी. सूची में हैं। वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है। कार्ड बनवाने के लिए अपनी परिवार समग्र आई.डी., आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमे से कोई भी दस्तावेज लेकर पहुचना है। ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है। वे अपने परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कार्ड बनवाएं। यदि लाभार्थी कार्ड बनवाने में कोई समस्‍या आती है तो लोक सेवा केन्‍द्र के हेल्‍पडेस्‍क कर्मचारी से सहायता लें सकते है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS