Former Pakistan speedster Mohammad Amir, who announced an abrupt retirement from international cricket last year after a rift with team management, cited the case of India’s Jasprit Bumrah to explain how he received backing from management’s end despite a poor show.Amir said that Bumrah was backed by his team management despite below-par performances during the 2016 tour to Australia.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अचानक अपने संन्यास की घोषणा करके सबको चौंका दिया था। उनका कहना था कि टीम प्रबंधन ने सही सलूक नहीं किया है। इसके बाद अब उन्होंने भारतीय टीम प्रबंधन के साथ तुलना की है और कहा है जब जसप्रीत बुमराह फेल होते हैं तब कोई उन पर सवाल नहीं उठाता है। आमिर ने कहा है कि बुमराह कई बार खराब प्रदर्शन करते हैं लेकिन टीम प्रबंधन हमेशा उनको सपोर्ट करता है।
#MohammadAmir #JaspritBumrah #PCB