Bengal Elections: महिला मतदाताओं को लुभाने की लिए मोर्चा संभालती महिला नेत्रियां

Jansatta 2021-03-18

Views 2

West Bengal Elections 2021: पश्चिम बंगाल चुनावों में राज्य की 49 फीसदी महिला वोटरों के रिझाने के लिए तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) और बीजेपी (BJP) दोनों ही दलों ने महिला प्रचारकों की पूरी पलटन ही चुनाव मैदान में उतार दी है...टीएमसी (TMC) की तरफ जहां ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के अलावा नुसरत जहां (Nusrat Jahan) , मिमि चक्रवर्ती (Mimi Chakroborty) और महुआ मोईत्रा (Mahua Moitra) सरीखे चेहरे हैं, वहीं भाजपा रूपा गांगुली (Rupa Ganguly), लॉकेट चटर्जी (Locket Chaterjee)और भारती घोष (Bharti Ghosh) के बल पर सूबे की आधी आबादी को अपनी तरफ करने की कोशिश में है। इस बीच ममता दीदी के चुनावी घोषणापत्र (Election Manifesto) ने भी बंगाल की सियासत (Politics) में एक नई बहस (Debate) को जन्म दे दिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS