2022 के विधानसभा चुनाव का चक्रव्यूह भेदने को अब सपा इंटरनेट मीडिया को भी हथियार बनाएगी। बुधवार को कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण शिविर में वरिष्ठ नेताओं ने इसके गुर सिखाए। तीन जिलों के कार्यकर्ताओं को बताया गया कि किस तरह से वह इंटरनेट मीडिया में अपने तर्कों के जरिए विपक्षियों को न केवल मात देंगे बल्कि लोगों को जोड़ेंगे भी। दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन वरिष्ठ नेताओं ने मथुरा, अलीगढ़ और हाथरस के कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। पार्टी की आइटी सेल से जुड़े बीके राय ने इंटरनेट मीडिया पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई पार्टी के नेताओं के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर कोई टिप्पणी करता है, तो उसे सटीक तर्कों से जवाब दें। पार्टी की नीतियों और विपक्षियों की खामियों को भी इंटरनेट मीडिया के जनता को बताया जाए। आइटी सेल से जुड़े रमेश बघेल ने कहा कि अपने वोटरों को अधिक से अधिक जोड़ना है। उन्हें पार्टी की हर नीति की जानकारी देनी है।