होलिका दहन की रात बस 3 मंत्र खोल देंगे सफलता के दरवाजे

Webdunia 2021-03-18

Views 1

रंगों और मस्ती के पर्व होली पर मनचाही कामना पूर्ति के लिए मंत्र भी पढ़े जाते हैं। होली की रात्रि तंत्र-मंत्र सिद्धि के लिए असरकारी मानी गई है। प्रस्तुत है 3 ऐसे विलक्षण मंत्र जो विद्या प्राप्ति, साक्षात्कार रोजी-रोजगार, प्रमोशन, व्यापार में घाटा आदि के लिए होली की रात्रि में जपने से मनचाही सफलता देते हैं।

रोजी-रोजगार, प्रमोशन, बंद धंधा चलाने का मंत्र 1008 बार पढ़कर 108 आहुति डालें तथा नित्य चींटियों को आटा-शकर-घी मिलाकर सवेरे पढ़ते हुए चींटियों के बिल पर डालते जाएं। ऐसा 40 दिन करें, सफलता निश्चित मिलेगी।


व्यापार में घाटा होने पर निम्न मंत्र होली की रात्रि में 1008 बार जपकर 108 आहुति दें तथा नित्य प्रात: एक माला जपें, निश्चित लाभ होगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS