कानपुर देहात के Shivali में Premi Yugal ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। भाऊपुर Shivali निवासी 28
वर्षीय नवीन गुप्ता विवाहित थे और दो साल पहले अनबन होने पर उनकी पत्नी मायके चली गई थी। तब से वह अपने मायके में ही रह रही है। युवक ने प्रेमिका संग
एक ही फंदे से लटकर जान दे दी।