होली से पहले बारिश की फुहार के लिए रहिए तैयार

Patrika 2021-03-18

Views 19

मार्च के शुरूआती दिनों से ही मौसम में लगातार तब्दीली आती जा रही है। अधिकतम तापमान के बढते के साथ ही मौसम करवट लेने लगता है और आसमान में आए काले बादल बढते तापमान पर ब्रेक लगा देते हैं। मार्च में एक बारगी तो तापमान 34 के पार चला गया था। लेकिन जल्द ही यह तापमान 31 तक पहुंच गया। एक बार फिर मौसम विभाग ने होली से पहले बारिश की फुहार से लोगों को सराबोर की चेतावनी जारी की है।
#UPweatheralert #Weathernews #Weatherreport

मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि होली से पहले एक बार फिर बादल वापस आएंगे ओर रिमझिम फुहारें पड़ेगी। बता दे कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में जिस तरह से तापमान में वृद्धि हो रही थी उससे माना जा रहा था कि मार्च में मई जैसी गर्मी पड़ेगी। लेकिन वायुमंडल में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ ने लोगों को मार्च में बढते तापमान से निजात दिलाई है। मार्च के दूसरे सप्ताह के अंत में न्यूनतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। मौसम विभाग का मानना है कि मार्च माह के अ‍ंतिम सप्‍ताह यानी होनी के आसपास आसमान में काले बादल छाएंगे और जिससे बारिश की पूरी संभावना है। आज गुरूवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस है। जबकि अधिकतम 31.2 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है। आद्रता मेरठ में इस समय अधिकतम 65 और न्यूनतम 45 प्रतिशत है।
मौसम विज्ञानी डा0एन सुभाष ने बताया कि मार्च के चौथे सप्ताह में एक बार फिर बादल वापस आएंगे और होली के पहले बारिश के आसार बनेंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS