कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि धान और गेंहू को एमएसपी पर खरीदा है. 162 लाख 31 हजार मीट्रिक टन गेंहू खरीद की. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार से कई गुना ज्यादा हमने खरीद की है. योगी सरकार में खाद्यान्न की खरीद 70 साल में रिकॉर्ड है. देश में सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन में यूपी नम्बर 1 है. दलहन और तिलहन की खरीदारी हमने शुरू की है. देश के 23 फीसदी गेहूं का उत्पादन यूपी कर रहा है. चावल उत्पादन में यूपी देश में दूसरे स्थान पर है. सब्जी और दूध उत्पादन में भी हम नम्बर 1 हैं.