पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को इटावा पहुंचे. यहां उन्होंने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री यूपी को छोड़कर पश्चिम बंगाल में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. कानून व्यवस्था देश में सबसे ज्यादा अगर कहीं खराब है तो यूपी की कानून व्यवस्था खराब है. बीजेपी के लोग झूठ के सहारे और झूठ से ही सत्ता चला रहे हैं. पश्चिम बंगाल की जनता से अपील करते हैं कि ममता बनर्जी को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाएं.