शाहजहांपुर के थाना गाड़िया रंगीन क्षेत्र की है। यहां एक गॉव में रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 10 वर्षीय बेटी सोमवार को सुबह करीब 10 बजे दरवाजे पर खेल रही थी कि अचानक से उसके चीखने की आवाज सुनाई दी । बाहर जाकर देखा तो शमीम अहमद जो की पास का ही रहने बाला है और नाबालिग छात्रा के स्कूल का प्रधानाचार्य है।उसने उसकी बेटी को गोद में उठा लिया और जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा लिया ।जब गांव बालों ने टोका तो वह भाग गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ नाबालिग से छेड़ छाड का मुकदमा दर्ज कर लिया है।