India vs England: Graeme Swann opens up on Suryakumar Yadav not playing the 3rd T20I| वनइंडिया हिंदी

Views 81

Suryakumar Yadav, who made his international debut in the second T20I against England, was dropped in favour of Rohit Sharma for the third game. Former England spinner Graeme Swann termed the axing as one of the harshest decisions he has ever seen on a cricket field.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच 16 मार्च, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जिसे इंग्लैंड की टीम ने बड़ी आसानी से 8 विकेटों से अपने नाम कर लिया। ये मैच शुरू से ही सुर्ख़ियों में रहा। वजह टीम इंडिया की प्लेइंग XI से सूर्यकुमार यादव को हटाना। सूर्यकुमार यादव ने इससे पिछले ही मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था, और वो मैच में 1 गेंद भी नहीं खेल पाए थे। बावजूद इसके उन्हें सीरीज के तीसरे मैच से ड्रॉप कर दिया गया जो बहुतों के समझ के परे था। अब सूर्यकुमार यादव को तीसरे टी20 मुकाबले से ड्रॉप किए जाने को लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ग्रीम स्वान के मुताबिक इंडियन टीम की तरफ से ये काफी कठोर फैसला लिया गया।

#INDvsENG #GraemeSwann #SuryakumarYadav

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS