जहरीली शराब पीने से चार लोगों की गयी जान, यह है पूरा मामला

Patrika 2021-03-17

Views 13

जहरीली शराब पीने से चार लोगों की गयी जान, यह है पूरा मामला
#jahrili sarab pine se #4 logo ki #Gyi jaan
प्रतापगढ़ संग्रामगढ़ के रामपुर दाबी के मनोहरा में जहरीली शराब पीने से हुई चार मौतों को लेकर मंगलवार की शाम केन्द्रीय कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य प्रमोद तिवारी ने पीड़ितों के साथ दुख साझा किया। प्रमोद तिवारी ने गांव में एक साथ हुई चार मौतों को दर्दनाक ठहराते हुए स्वयं तथा विधायक मोना की ओर से 15-15 हज़ार रुपये प्रत्येक मृतक आश्रित परिजनों को सौंपे। वही CWC मेंबर प्रमोद तिवारी ने घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कराई जाने का भी ग़मज़दा ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS