सड़क मार्ग में आ रहे धार्मिक स्थल हटाये जाएंगे, सरकार के इस फैसले पर लोगों की राय

Patrika 2021-03-17

Views 7

सड़क मार्ग में आ रहे धार्मिक स्थल हटाये जाएंगे, सरकार के इस फैसले पर लोगों की राय
#sadak marg par #Dharmik asthal hataaye jayenge
गाजीपुर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा सड़क और हाईवे के किनारे मंदिर, मस्जिद, मजार, गुरुद्वारे या किसी भी तरह के धार्मिक स्थल होंगे तो वह हटाए जाएंगे का निर्णय आते ही गाजीपुर में लोगों को अतिक्रमण और जाम से निजात मिलने की आस जग गई है, गाजीपुर शहर का सबसे व्यस्ततम चौराहा विशेश्वरगंज जहां गाजीपुर का ईदगाह इमामबाड़ा भी है, वही 10 वर्ष पूर्व शहर के मध्य में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण हुआ जिसमें स्थानीय अशोक अग्रवाल बताते हैं कि रेलवे ने दोनों तरफ से साइड रोड देने का वादा किया था जो अवैध रूप से बनी कब्रो और मजार के अतिक्रमण के चलते आज तक नहीं बन पाया और जाम् की समस्या हमेशा लगी रहती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS